पन्द्रह नगरों से पहुँचीं लगभग दो सौ प्रतिनिधियाँ, समाजसेवा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और चुनरी मनोरथ ने मन मोह लिया

मथुरा। इनर व्हील क्लब मथुरा द्वारा स्थानीय होटल में दो दिवसीय जिला बैठक का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पन्द्रह नगरों से लगभग दो सौ महिला प्रतिनिधियाँ सम्मिलित हुईं। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्षा डॉ. सुरुचि सक्सेना ने की। मुख्य अतिथि के रूप में संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती विनूथा हरीश, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सरोज कटियार और पूर्व जिला अध्यक्षा लता गोयल उपस्थित रहीं। इनर व्हील क्लब मथुरा की अध्यक्षा श्रीमती शिल्पी गर्ग ने सभी का स्वागत किया। पहले दिन की शुरुआत जिला कारागार में सामाजिक सेवा कार्यक्रम से हुई। क्लब द्वारा महिला बंदियों को क्रोशिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। बंदियों द्वारा तैयार बंदनवार और ठाकुर जी की पोशाकों को देखकर अतिथि भावविभोर हो उठीं। महिला बंदियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए तथा उनके बच्चों को खाद्य सामग्री भेंट की गई।
सायंकालीन सत्र में दीप प्रज्ज्वलन और इनर व्हील प्रार्थना के उपरान्त अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व पटका अर्पित कर किया गया। स्वागत नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। उसके बाद विचार गोष्ठी आयोजित हुई, जिसका विषय था — “निवेश के आधुनिक साधन”। गोष्ठी में विभिन्न नगरों से प्रतिभागियों ने विचार रखे, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अलीगढ़ की सोनिका प्रथम, मथुरा की आशिमा द्वितीय, तथा आगरा मिड टाउन की सुषमा किशोर तृतीय रहीं। इसके उपरांत पूर्व जिला अध्यक्षा सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसमें भारत के अतीत से वर्तमान तक के परिवर्तन को मनोहारी दृश्यों में प्रस्तुत किया गया। ब्रज की रासलीला कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। रात्रिभोज के साथ पहला दिन सम्पन्न हुआ। दूसरे दिन प्रातः क्लब की सदस्याएँ ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन के साथ राजा घाट पहुँचीं। यमुना मैया की पूजा-अर्चना कर चुनरी अर्पित की गई। चुनरी मनोरथ का दृश्य अत्यन्त भावपूर्ण और अविस्मरणीय रहा, जिसे देखकर अतिथि अभिभूत हो गईं। इसके बाद होटल के सभागार में “सी सतरंगी — नारी के सात रंग” कार्यक्रम आरम्भ हुआ। मंच पर मुख्य अतिथि श्रीमती विनूथा हरीश, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलू सिंह ठाकरे तथा पूर्व जिला अध्यक्षा लता गोयल उपस्थित रहीं। क्लब की सदस्याओं शिल्पी गर्ग, मीनाक्षी अग्रवाल, दीपा भार्गव, बबीता खन्ना, नीलम गोयल और मंजू गर्ग ने इन्द्रधनुषी नृत्य से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके पश्चात नारी के सात रूपों पर आधारित सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें
कानपुर की स्वामी माहेश्वरी प्रथम, बरेली की मिथिलेश भदोरिया द्वितीय तथा हल्द्वानी की मधुर तृतीय रहीं। मुख्य अतिथि ने क्लब मथुरा के आयोजन और आतिथ्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अनुशासन, सौंदर्य और भावनात्मकता का अद्भुत मेल है। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती मनीषा वाजपेई द्वारा किया गया। राष्ट्रगान और दोपहर भोज के साथ दो दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version