मथुरा। दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल में प्रातःकाल भारतीय शास्त्रीय संगीत की एक अनुपम प्रस्तुति का आयोजन हुआ, जिसने पूरे विद्यालय परिसर को सुर, लय और भावनाओं की मधुर तरंगों से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार शर्मा, उपप्रधानाचार्य श्री प्रभात सिंह, डॉ. सुप्रिया शर्मा एवं प्रवक्ता श्री अशोक शर्मा ने अतिथि कलाकारों प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित नित्यआनन्द हल्दीपुर जी (संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2010, सामापा वितस्ता सम्मान 2024, कलैमामणि पुरस्कार, तानसेन सम्मान, तथा ऑल इंडिया रेडियो के “टॉप ग्रेड” कलाकार),
स्विट्ज़रलैंड से पधारे सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक डॉ. आंद्रेई ड्रेगोई जी,
तथा तबला वादन के यशस्वी कलाकार शैलेन्द्र मिश्र जी — को पटका पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ अर्पित कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती कविता सक्सेना, प्रधानाचार्या राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोहवन, मथुरा एवं नोडल अधिकारी, मथुरा, तथा श्रीमती लता पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। उनकी प्रेरक उपस्थिति ने विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्साह एवं सांस्कृतिक चेतना का संचार किया।
विद्यालय के प्रवक्ता श्री उमाशंकर गौतम ने विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का साहित्यिक एवं भावनापूर्ण शब्दों में स्वागत करते हुए कहा — “संगीत केवल ध्वनि नहीं, वह आत्मा की भाषा है, जो ईश्वर और मनुष्य के मध्य अदृश्य सेतु का कार्य करती है।”
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती ममता राजपूत ने गरिमामय शैली में किया। पंडित नित्यआनन्द हल्दीपुर जी और डॉ. आंद्रेई ड्रेगोई जी की बांसुरी से प्रवाहित हुए मधुर स्वर तथा शैलेन्द्र मिश्र जी की तबला लय ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छात्र-छात्राओं ने इस अद्वितीय प्रस्तुति का हर्षपूर्वक आनंद लिया और तालियों की गूंज से सभागार गूंज उठा।
कार्यक्रम का समापन उपप्रधानाचार्य श्री प्रभात सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में भारतीय संगीत एवं संस्कृति के प्रति गहन अनुराग और संवेदना उत्पन्न करते हैं।
यह मधुर संगीत-प्रातः बेला विद्यालय के इतिहास में एक अविस्मरणीय क्षण बन गई, जिसने सभी के हृदयों में सुर और लय का दिव्य स्पंदन भर दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार शर्मा, उपप्रधानाचार्य श्री प्रभात सिंह, डॉ. सुप्रिया शर्मा एवं नोडल अधिकारी श्रीमती कविता सक्सेना ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version