बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन में चल रहे दो दिवसीय कला, क्राफ्ट तथा संस्कृति महोत्सव प्रदर्शनी का समापन बुधवार को हुआ। समापन के दिन जिले के सात विकासखंडों परशुरामपुर, रामनगर, रुधौली, सल्टौआ, साउँघाट, विक्रमजोत और नगर क्षेत्र के शिक्षकों ने प्रदर्शनी लगाई। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन, ठहराव और गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से पेंटिंग, मूर्तिकला, क्राफ्ट, वाल पेंटिंग, गीत, नुक्कड़, नाटक, पारंपरिक नृत्य कला, पपेट शो, अभिनय रंगमंच, काव्य पाठ, कलात्मक शिक्षण विधि आदि विभिन्न प्रकार की कलात्मक, रचनात्मक, गतिविधियों में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर वंदना चौधरी, डॉ रविनाथ, डॉ ऋचा शुक्ला, मो. इमरान खान, सरिता चौधरी, कल्याण पाण्डेय, शशि दर्शन त्रिपाठी, कुलदीप चौधरी, अमन सेन, डायट प्रशिक्षु सूरज, अरुण, सौरभ, सिद्धांत, शिवम, विजय, चंदन, अंकिता, पलक, रुचि, स्नेहा, शिवांगी, नैंसी, वैष्णवी आदि उपस्थित रहे।





