• पुलिस, फॉरेंसिक और खाद्य विभाग की टीम मौत की वजह जानने की जांच कर रही
आगरा। कागारौल में एक हलवाई की दुकान से एक पिता अपने बच्चों के लिए दूध लाए थे। दोनों बच्चों को दूध पिला दिया। इस दूध को पीने के बाद बच्चे सो गए थे। देर रात उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस, फॉरेंसिक और खाद्य विभाग की टीम मौत की वजह जानने की जांच कर रही है।
कागारौल में रहने वाले भूरा गुरुवार रात को पास में ही स्थित एक हलवाई की दुकान से बच्चों के लिए दूध लाए थे। रात में पत्नी ने 11 माह के बेटे अवान और दो साल की बेटी माहिरा को खाना दिया। देर रात दोनों बच्चों की हालत बिगड़ गई। मां के जागने तक अवान की मृत्यु हो चुकी थी। भूरा दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार सुबह सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। एसीपी सुकन्या शर्मा फोरेंसिक और खाद्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची। मामले में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच कर रही है।
माना जा रहा है कि दूध में ही कोई ऐसा पदार्थ मिला था जिससे बच्चों की मौत हुई है। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। फोरेंसिक और खाद्य विभाग की टीमें भी जांच कर रही हैं। हलवाई से भी पूछताछ की जा रही है