आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक कारोबारी की झपट्टा मारकर बदमाशों ने चेन तोड़ ली। इसके बाद वह बड़ी आसानी से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

विश्वकर्मापुरम में रहने वाले महेंद्र सिंह आलू व्यापारी हैं। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे वह जोनल पार्क में टहलने के लिए आए थे। धूप होने के कारण वह पार्क के सामने मुख्य मार्ग पर टहल रहे थे। तभी बाइक पर सवार होकर आए दो लुटेरों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली।

वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पहुंचकर जांच की।

सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार लुटेरे नजर आए हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version