मथुरा। थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बरारी कट के पास बुधवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक का सवार हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रामबाबू पुत्र कमल सिंह, निवासी नगला केहखम, अनवारा, टूंडला (जनपद फिरोजाबाद) के रूप में हुई है। बताया गया कि रामबाबू अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना रिफाइनरी पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फरार आरोपी बाइक सवार की तलाश के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version