संवाददाता-दिलशाद समीर
फतेहपुर सीकर/आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत आगरा जयपुर हाईवे पर होटल लेक व्यू के निकट देर रात एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीकरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
Also Read- फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन का एडीआरएम ने किया औचक निरीक्षण
पुलिस के अनुसार घायल की पहचान संदीप पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम पाली/पतसाल के रूप में हुई है। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा रेफर किया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है ।
वही दूसरी घटना में शनिवार प्रातः राजस्थान के जिला सीकरी निवासी सागर पुत्र कालूराम को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया , जिसमें पुलिस ने घायल का उपचार करा कर अज्ञात वाहन की पहचान शुरू कर दी है।
________________






