फतेहाबाद/आगरा। बमरौली कटारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की बिक्री करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एसीपी अमरदीप ने बताया कि विगत गुरुवार की रात थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इनर रिंग रोड से पहले मुर्गी पालन के पास सीमेंट और मोंरिग की दुकान के पीछे दो लोग अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। नाम व पता पूछने पर अपने नाम मुकेश कुमार निवासी एत्मादपुर मदरा बमरौली कटारा तथा दूसरे ने अपना नाम रामसेवक निवासी महुआखेड़ा ताजगंज बताया। तलाशी लेने पर 40 पौआ देशी शराब और 1600 रुपए बरामद किए गए।
रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद