झाँसी के डेली ओवर ब्रिज के ऊपर हाइवे पर कार बचाते केले से भरा ट्रक पलटा

झाँसीः चेन्नई से केले भरकर गाजियाबाद जा रहे ट्रक के चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे हाइवे पर ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक के आस पास से उस समय कोई वाहन नहीं गुजरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक वाजिद चेन्नई से कैले भरकर गाजियाबाद जा रहा था। जैसे ही वह झांँसी के रक्सा टोल से ग्वालियर रोड के लिए हाइवे पर होते हुए ग्राम डेली में ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचा तभी पीछे से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक पलट गया,

नेहा श्रीवास मंडल ब्यूरो चीफ, झांसी (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) नेहा श्रीवास एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखती हैं। बीते 3 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बनी हुई हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version