झाँसी टहरौली शनिवार को समय 5 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने तहसील टहरौली की सड़कों की हालत देखी तो वहां खड़े हो गए, और पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सियन गुप्ता को खरी खोटी सुना कर जगह जगह उखड़ी पड़ी सड़क को सही कराने के लिए कहा है, और कहा है कि जिस टहरौली को जिला बनाने की मांग चल रही है, उसकी हालत बेहद खराब, विकास के बड़े बड़े दावे केवल मंचों से ही होते, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं होते आयें दिन लोग हादसों का शिकार बन रहे हैं, उन्होंने प्रशासन से जल्द ही टहरौली की सड़कों को सही कराने के साथ-साथ किसानों को होने वाली बिजली की समस्या के बारे में भी सुना है,

नेहा श्रीवास मंडल ब्यूरो चीफ, झांसी (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) नेहा श्रीवास एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखती हैं। बीते 3 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बनी हुई हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version