रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद (आगरा),|आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 9 बजे हुआ जब ट्रक चालक पानी लेने के लिए सड़क किनारे टोल प्लाज़ा के पास रुका था।
मृतक की पहचान जयसाराम पुत्र मंगूराम, निवासी गांव विलावटी, थाना रूपनगढ़, जिला अजमेर (राजस्थान) के रूप में हुई है। वह गुजरात से कोलकाता जा रहे ट्रक को चला रहा था और उसके साथ गांव का ही साथी चालक रतन सिंह पुत्र करनसिंह भी मौजूद था।
हादसा उस वक्त हुआ जब जयसाराम पानी लेने के लिए माइलस्टोन संख्या 21 के पास टोल प्लाज़ा की ओर बढ़ा, तभी दिल्ली से गोरखपुर जा रही बस ने उसे तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। बस चालक की पहचान धर्मेंद्र सिंह पुत्र रामनरेश, निवासी नई मंडी शिवा नगर, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा के रूप में हुई है।
हादसे के बाद यूपीडा की सुरक्षा टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल जयसाराम को एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, बस को तत्काल पकड़कर थाना फतेहाबाद में खड़ा कराया गया है।
यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी एवं सोवरन सिंह द्वारा घटनास्थल पर तत्काल राहत व जांच कार्य प्रारंभ किया गया।
यह हादसा न केवल ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की गंभीरता को उजागर करता है, बल्कि तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले जानलेवा परिणामों की एक और मिसाल बन गया है।
____________