रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रसीलपुर में एक महिला को शौच के लिए जाते समय सांप ने डस लिया। परिजनों ने पहले झाड़-फूंक का सहारा लिया, किंतु बाद में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, रसीलपुर निवासी अनीता पत्नी शैलेंद्र मंगलवार सुबह शौच के लिए खेत की ओर गई थीं। इसी दौरान एक विषैले सर्प ने उन्हें पैर में काट लिया। परिजनों ने पहले पारंपरिक तौर पर झाड़-फूंक कराने का प्रयास किया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर बुधवार को उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद लाया गया।

चिकित्सकों के अनुसार महिला की स्थिति स्थिर है और प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है।

_________________

error: Content is protected !!
Exit mobile version