लखनऊ: ‘यूपी में का बा’ गाने से मशहूर हुई सिंगर नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। पहलगाम आतंकी हमले पर सोशल मीडिया में की गई कथित भड़काऊ पोस्ट के मामले में वाराणसी और लखनऊ पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

वाराणसी के लंका थाने में नेहा के खिलाफ मामला दर्ज है, वहीं लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी एक अलग एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, दोनों जगहों से कई बार नोटिस भेजने के बावजूद नेहा अब तक जांच में शामिल नहीं हुई हैं।

सोमवार को वाराणसी पुलिस उनकी सुशांत गोल्फ सिटी स्थित फ्लैट पर पहुंची, लेकिन घर बंद मिलने पर दरवाजे पर जांच में शामिल होने का नोटिस चिपका दिया गया। वाराणसी पुलिस का कहना है कि नेहा को बयान दर्ज कराने के लिए बार-बार बुलाया गया, लेकिन वह पेश नहीं हुईं। उधर, हजरतगंज पुलिस ने भी दो नोटिस जारी किए, जिन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

इसी बीच नेहा सिंह राठौर ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है, हालांकि कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए वह अब तक उपस्थित नहीं हुईं।

नेहा के ठिकानों पर दबिश जारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लखनऊ और वाराणसी की संयुक्त टीमें उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है।

नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया पोस्ट और अपने गानों में सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के कारण पहले भी विवादों से घिरी रही हैं। इस बार मामला संवेदनशील होने की वजह से पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version