फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के गांव गुवरौठ में रविवार शाम एक वृद्ध गृह क्लेश से परेशान होकर हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
गांव गुवरौठ निवासी बसंत लाल 64 वर्ष पुत्र गबडू लाल, पारिवारिक विवाद से आहत होकर गांव से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के खंभे पर शांय लगभग चार बजे चढ़ गया। सूचना पर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक मनाने के बाद बसंत लाल आधे खंभे तक नीचे आया और बात करने लगा। इसी बीच उसका बेटा राहुल भी पिता को समझाने के लिए खंभे पर चढ़ गया। बेटे को ऊपर आते देख बसंत लाल फिर ऊपर चढ़ने लगा, लेकिन राहुल ने पिता का पैर पकड़ लिया।
कुछ अन्य ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने आखिरकार लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बसंत लाल को शांय लगभग साढ़े पांच बजे सुरक्षित नीचे उतार लिया। बाद में पुलिस उसे थाने लेकर आई, जहां बसंत लाल ने बताया कि उसने एक साहूकार का कर्ज चुकाया था, जिसे लेकर घर में विवाद हो गया था। इसी नाराजगी में उसने यह कदम उठा लिया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






