फतेहाबाद/आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 33 पर शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार एक खराब ट्रोला को दूसरा ट्रेलर खींच कर ले जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रोला में बैठे अमर सिंह पुत्र श्रीराम निवासी लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया। वहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान अमर सिंह की मौत हो गई। फतेहाबाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
सूचना पाकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे सुरक्षा अधिकारी राधा मोहन द्विवेदी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पलटे हुए ट्रोला को सड़क से हटवाकर टोल प्लाजा पर खड़ा कराया जिससे एक्सप्रेसवे पर यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता