फतेहाबाद/आगरा: संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर फतेहाबाद में उनकी अनुयायियो तथा सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कस्बा स्थित अंबेडकर चौक पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वही चेयरमैन प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या ने अपने कैंप कार्यालय पर डॉ भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस मनाया। कस्बे के आंबेडकर चौक पर अनेक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस दौरान डा राम सेवक, रामजीलाल नेताजी सुंदरलाल जगदीश शेखर राकेश कर्दम ,नीरज चक, हरी सिंह कर्दम, , असलम खान, हर नारायण वर्मा, जीतू सविता, रामजी लाल, जगदीश कर्दम, राहुल कुमार, अरसद खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

वही चेयरमैन प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या ने अपने कैंप कार्यालय पर डॉ अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस मनाया अवसर पर उन्होंने कहां की डॉ. अम्बेडकर एक महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, और राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने भारतीय समाज में दलितों और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दलितों के उत्थान के लिए कई सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों का नेतृत्व किया।इस दौरान सुभाष वर्मा,करतार सिंह,सचिन कर्दम समेत अनेक लोग मौजूद थे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version