फतेहाबाद/आगरा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद, आगरा में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत ‘रन फॉर यूनिटी’ से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद स्लोगन लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका विषय पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके योगदान को नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य (प्रशासनिक) प्रो. अरुणा त्रिपाठी ने कहा कि अखंड भारत का स्वरूप सरदार पटेल की दूरदृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है।
इतिहास विभाग की डॉ. वंदना शर्मा ने सरदार पटेल को ‘भारत के विस्मार्क’ की उपाधि देते हुए कहा कि देसी रियासतों के विलय में उनका योगदान अद्वितीय है। राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. राजधारी यादव ने उन्हें भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में याद करते हुए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश दिया।इस अवसर पर डॉ. नेत्रपाल सिंह, डॉ. तेजेंद्र सिंह यादव, डॉ. धनवंती चंचल, डॉ. बेद प्रकाश सिंह, नवीन कुमार, डॉ. आलोक कटारा, श्री भरत सिंह, किरोड़ी, गोपाल सिंह सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





