रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल
कागारौल (आगरा)। राष्ट्रीय लोकदल के कर्मठ, जुझारू और लोकप्रिय नेता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त शिक्षक स्व. इमामुद्दीन की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके सरल स्वभाव और समाज के प्रति समर्पण को याद किया।
गंगाराम पैलवार ने कहा, “स्व. इमामुद्दीन एक बेहद भले और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। समाज के हर वर्ग के लिए उनके दिल में खास जगह थी।”

डॉ. नेत्रपाल सिंह चाहर ने कहा, “वे समाज में अपनी बेहतरीन वाकपटुता और जनसरोकार के लिए जाने जाते थे।”
सभासद गंगाराम कोली (किरावली) ने बताया कि “स्व. इमामुद्दीन गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन में बढ़-चढ़कर योगदान देते थे।”
इस अवसर पर रालोद जिलाध्यक्ष गोविंद शर्मा, चौ. मांगेलाल, गंगाराम पैलवार, मानसिंह फौजी, इस्माइल (समाजसेवी पत्रकार), रफीक अहमद, गोली भाई, राजो, कपिल और अशोक सहित अनेक गणमान्य लोगों ने स्व. इमामुद्दीन को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
___________