आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब सड़क किनारे पानी में एक युवक का शव मिला।
मृतक की पहचान नगला कली निवासी 30 वर्षीय सूरज पुत्र मुन्नालाल के रूप में हुई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि सूरज शादी समारोह से लौटते समय शराब के नशे में बाइक से फिसलकर पानी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इरादत नगर बाईपास तिराहे के पास मिला शव
घटना इरादत नगर बाईपास तिराहे के पास की बताई जा रही है।
सुबह राहगीरों ने देखा कि एक युवक हेलमेट पहने औंधे मुंह पानी में पड़ा है और उसके पास ही मोटरसाइकिल खड़ी है।
उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर इंस्पेक्टर शमसाबाद पवन सैनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाया।
शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक सूरज अपने भाई चंद्रभान की साली की शादी में ग्राम नरीपुरा आया हुआ था।
मृतक के भाई ने बताया कि सूरज ने शादी में काफी शराब पी रखी थी और रात में ही अपने बहनोई की बाइक लेकर घर के लिए निकल पड़ा, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा।
सुबह जब राहगीरों ने शव देखा, तो परिजनों को सूचना दी गई।
परिजन मौके पर पहुंचे और सूरज की पहचान की।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एस.एन. मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
इंस्पेक्टर पवन सैनी ने बताया कि हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
परिवार ने हादसे का कारण नशे की हालत में बाइक फिसलना बताया है।






