मिर्जापुर। देव दीपावली के पावन अवसर पर मंगलवार को श्रद्धा के सफर को एक बड़े हादसे ने मातम में बदल दिया। गंगा स्नान के लिए वाराणसी जा रहे श्रद्धालु चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में करीब आठ महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये सभी श्रद्धालु चोपन से पैसेंजर ट्रेन द्वारा चुनार पहुंचे थे। वहां से उन्हें वाराणसी जाने के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी। चोपन से आई पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी, और श्रद्धालु प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज की बजाय ट्रैक पार करने लगे। इसी दौरान कालका एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुज़री और श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए।
हादसा इतना भीषण था कि कई शवों के चीथड़े उड़ गए। दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर भगदड़ मच गई और चारों ओर चीख-पुकार गूंज उठी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। RPF के जवानों ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिर्ज़ापुर के चुनार स्टेशन हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को फौरन मौके पर पहुंचने, SDRF और NDRF टीमों की मदद से राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई, जबकि घायलों के उचित इलाज और जल्द ठीक होने की कामना की गई।
देव दीपावली जैसे शुभ पर्व पर हुआ यह हादसा पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का विषय बन गया है। श्रद्धा की यात्रा आज त्रासदी में बदल गई।






