जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर एक बेकाबू डंपर ने 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 से अधिक लोग घायल हैं। मृतकों में आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं, जो खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे।
300 मीटर तक मौत का तांडव, सड़क पर बिखरी लाशें
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब एक खाली डंपर लोहामंडी पेट्रोल पंप की ओर से रोड नंबर 14 होते हुए हाईवे पर चढ़ने जा रहा था। तेज रफ्तार और ड्राइवर के नशे की हालत के कारण उसने नियंत्रण खो दिया और लगातार 17 वाहनों को टक्कर मार दी।
करीब 300 मीटर तक डंपर ने सड़क पर कहर बरपाया, कई कारें और बाइकें बुरी तरह कुचल गईं। डंपर अंत में 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे की पुलिया से जा टकराया। हादसे के बाद सड़क पर लाशें और मलबा बिखर गया, और कई शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी और कटर मशीनों की मदद लेनी पड़ी।
खाटूश्यामजी जा रहे आगरा के तीन श्रद्धालु भी काल के ग्रास बने
मृतकों में आगरा निवासी नानजी भाई और उनके परिवार के दो सदस्य भी शामिल हैं। वे खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी उनका वाहन डंपर की चपेट में आ गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हैं।
10 घायल अस्पताल में भर्ती, 6 की हालत नाज़ुक
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल 10 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 6 गंभीर घायलों को एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य कांवटिया और निजी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।
एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) बजरंग सिंह शेखावत के अनुसार,
“अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
सात शव एसएमएस हॉस्पिटल, चार कांवटिया हॉस्पिटल और एक शव सीकेएस हॉस्पिटल में रखवाए गए हैं।
घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।”
ड्राइवर नशे में था, मौके पर पकड़ा गया
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने डंपर चालक कल्याण मीणा (निवासी विराटनगर) को पकड़ लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि वह शराब के नशे में था। उसे भी घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, हादसे से पहले ड्राइवर की एक कार सवार से झड़प हुई थी, जिसके बाद वह रॉन्ग साइड भागते हुए कई वाहनों को रौंदता गया।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ ‘मौत का रेस’
पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि डंपर करीब 100 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ रहा था।
वीडियो में वह एक के बाद एक वाहन और बाइक को कुचलते हुए हाईवे की रेलिंग से टकराता दिखा।
लोगों का आक्रोश — “ओवरलोड और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो”
घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने ट्रैफिक विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और ओवरलोड तथा रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की मांग की। स्थिति बिगड़ने पर जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल और एडिशनल स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। वहीं स्थानीय नागरिकों ने अंडरपास और ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था में सुधार की मांग रखी।






