फतेहपुर सीकरी/आगरा। शुक्रवार को दोपहर नई दिल्ली से आए पर्यटक का वॉलेट स्मारक परिसर में गिर गया ।जिसको देश राज सुरक्षा गार्ड्स द्वारा बरामद कर पर्यटक को सोपा गया।
मिली जानकारी अनुसार नई दिल्ली निवासी सार्थक भाटिया शुक्रवार को दोपहर स्मारक में अवलोकन कर रहे थे इसी दरमियान उनका वॉलेट जेब से गिर गया किसी अन्य पर्यटक द्वारा उसको उठा लिया गया।
इसकी सूचना सुरक्षा गार्ड को मिलने पर सुरक्षा गार्ड देश राज ने कमांडर मुकेश यादव और संरक्षण सहायक दिलीप कुमार सिंह को बताई जिस पर वॉलेट उठाने वाले पर्यटक से जब पर्स मांगा गया तो उसने मना कर दिया और गुलिस्तां पार्किंग पहुंच गया।
सुरक्षा गार्ड्स द्वारा पार्किंग पहुंचकर पर्यटन पुलिस अमर कांत की मदद से उक्त पर्यटक से पर्स को लिया गया। और उसमें मौजूद दस्तावेजों से उसकी असली मालिक को खोजा गया और पर्स सोपा गया।
उक्त पर्स में हजारों रुपए की नगदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड व अन्य अभिलेख मौजूद थे।गुम हुए पर्स को पाकर पर्यटक खुश हो गया और उसने सभी का धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट – दिलशाद समीर