फतेहाबाद/आगरा: डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम मेहरा नाहरगंज में सोमवार दोपहर यमुना में आए पानी को देखने के लिए गाड़ी रामपाल एवं कुंडौल से तीन युवक पहुंचे और पानी में उतर गए। इस दौरान तीनों डूबने लगे दो को ग्रामीणों ने बचा लिया वही एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम मेहरा नाहरगंज में गढ़ी रामपाल निवासी दीपक पुत्र विजेंद्र, रविंद्र पुत्र डंबर सिंह तथा उनका एक साथी किशन सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी कुंडोल नदी के बहाब को देखने के लिए पहुंचे। सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे अचानक से वह यमुना नदी में नहाने के लिए उतर गए ।
तेज बहाव के चलते तीनों ही यमुना नदी में डूब गए । आसपास के ग्रामीण एवं पुलिस ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला तथा सीपीआर देकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। परंतु रविंद्र उम्र करीब 17 वर्ष की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर उसके परिवार में कोहराम मच गया प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को यमुना नदी से दूर रहने की सलाह दी जा रही है ।परंतु फिर भी इस तरह की दुखद घटना हो गई।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता