फतेहाबाद/आगरा: आगरा 8 सितंबर फतेहाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 18 हजार रुपए, एक बाइक तथा एक कुंडल बरामद किया गया है।

एसीपी अमरदीप ने बताया कि सोमवार सुबह इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर लुहारी की तरफ से एक बाइक पर टप्पेबाज आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने बाइक पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके नाम व पता पूछने पर अपने नाम अजमेरुद्दीन पुत्र मुजाबिर रहमान ,अरमान पुत्र शब्बीर निवासीगण अब्बास नगर रामगढ़ फिरोजाबाद बताया।

इनके कब्जे से 18 हजार रुपए, एक बाइक और एक पीली धातु का कुंडल बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने इस मामले में लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर कामयाबी हासिल की गई है

बताते चलें कि विगत 23 अगस्त को गांव वरना निवासी रामदेव कस्वा फतेहाबाद में सोने के आभूषण बनबाने के लिए आये थे। तभी बाइक सवार टप्पेबाजों ने उनसे 65 हजार रुपए ले गये थें।जिसका पुलिस ने अभियोग दर्ज किया गया था।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version