फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा जयपुर हाईवे कोरई टोल प्लाजा के समीप की घटना है जहां करीब दोपहर 1 बजे ट्रक और टेंपो में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे टेंपो में सवार पांच सवारी में से चालक चंदन पुत्र दीपेंद्र निवासी सुनहरा सहित साधना व सुनील निवासी सुभाष नगर आगरा गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायलों को स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों गंभीर घायलों को आगरा एस एन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों ने बताया टक्कर इतनी भयंकर थी की टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। किंतु गनीमत यह रही कि किसी की जनहानि नहीं हुई। इतनी बड़ी घटना से टोल मैनेजर कुंभकर्णी नीद में दिखाई दिए हैं दूरभाष पर वार्तालाप के दौरान , घटना को लेकर अचंभित दिखाई दिए और कहा हमारे संज्ञान में नहीं है। जानकारी करके बताते हैं।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





