फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद क्षेत्र के गांव नयापुरा खंडेर में शुक्रवार को दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और पथराव हो गया। संघर्ष में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाला वीरेंद्र अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। पत्नी जान बचाकर पड़ोस में रह रहे कमल सिंह के मकान में जाकर छिप गई। कमल सिंह रिश्ते में वीरेंद्र के ममिया ससुर लगते हैं।
इसी दौरान विवाद ने तूल पकड़ लिया और यशदीप पुत्र मवासी लाल व उसके सगे भाई अजब सिंह के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई।

मारपीट और पथराव में अजब सिंह, यशदीप और उसका बेटा मटरू गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।
सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया। मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता