आगरा। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में आवागमन की पुरानी समस्याओं के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल के प्रयासों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग को राज्य योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 3 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से तीन लघु सेतुओं के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इससे ग्रामीण संपर्क, कृषि परिवहन और दैनिक आवागमन को सीधा लाभ मिलेगा।
विधायक प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन तीनों सेतुओं का निर्माण लंबे समय से स्थानीय जनता की आवश्यकता था, जिसे लेकर विधायक चौधरी बाबूलाल लगातार प्रयासरत थे। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांग रखी गई थी, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सरकार ने मंजूरी प्रदान की।
इन सेतुओं के निर्माण से वर्षा ऋतु में बाधित रहने वाले मार्गों को स्थायी समाधान मिलेगा, किसानों को मंडियों तक पहुंच आसान होगी और विद्यार्थियों, कामगारों व व्यापारियों का समय बचेगा। ग्रामीण इलाकों में आपात सेवाओं की पहुंच भी सुदृढ़ होगी।
तीनों स्वीकृत सेतुओं का विवरण इस प्रकार है- अछनेरा–झुन्डाबई मार्ग पर लघु सेतु का निर्माण। अछनेरा विकासखण्ड के जनुथा गांव में लघु सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण। फतेहपुर सीकरी–कागारौल मार्ग से चांदी वाया दौरेठा मार्ग पर लघु सेतु का निर्माण।
विधायक प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र की जनता के विश्वास और समर्थन के कारण विकास प्रस्तावों को प्राथमिकता मिल रही है। विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि काम किया है, काम करेंगे और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।





