फतेहाबाद/आगरा: तहसील क्षेत्र में बेसहारा गोवंश की समस्या से जूझ रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। राजस्व विभाग ने तीन वृहद गोशालाओं के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली है।
ये गोशालाएं खंडेर, शाहवेद और बड़ोबराखुर्द गांवों में बनाई जाएंगी।निर्माण के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) डा.दिलीप कुमार पाण्डेय, उपमुख्य पशु-चिकित्साधिकारी फतेहाबाद डॉ. यशवंत सिंह, पशु चिकित्साधिकारी बमरौली कटारा डॉ. विकास सचान और संबंधित लेखपाल ने किया।
अधिकारियों ने स्थलीय मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की है।
किसानों का कहना है कि लंबे समय से बेसहारा गोवंश उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्हें रात-रात भर खेतों की रखवाली करनी पड़ती है। गोशालाओं के निर्माण के बाद इस समस्या से बड़ी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है।
पहले से संचालित हैं एक दर्जन गोशालाएं:फतेहाबाद तहसील में पहले से ही लगभग एक दर्जन गोशालाएं संचालित हो रही हैं। इनमें नगरचंद, धनौला कलां, कुर्रा चितरपुर, स्वारा, मीरपुर, शमसाबाद, फतेहाबाद नगर, कौलारा कलां, पैतीखेड़ा और धिमश्री सहित कई स्थान शामिल हैं।
संरक्षण और राहत का संतुलन:
सीवीओ ने बताया कि नई गोशालाओं के निर्माण से बेसहारा गोवंश को सुरक्षित आश्रय मिलेगा। वहीं किसानों को भी फसल बचाने में राहत मिलेगी। वहीं प्रशासन का दावा है कि यह पहल न केवल किसानों के लिए लाभकारी होगी बल्कि पशुओं के संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगी।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता