अलीगंज/एटा। अलीगंज ब्लॉक सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ विषय पर केंद्रित था, जिसका उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पोषण और शिक्षा को एकीकृत करना है।
अलीगंज ब्लॉक सभागार में बीडीओ शिव शंकर शर्मा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक करना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से कुपोषित बच्चों की क्षमता संवर्धन के लिए भी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया साथ ही पोषाहार फीड करने के तरीकों पर विस्तृत जानकारी के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। बीडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र केवल भोजन वितरण के स्थान नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य निर्माण की प्रयोगशालाएँ हैं।

पोषण और शिक्षा के समन्वय से बच्चों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास अधिक प्रभावी ढंग से होता है। प्रशिक्षण के तीनों दिनों में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। उन्होंने पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रारंभिक बाल विकास से जुड़े विभिन्न सत्रों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंत में बीडीओ शिव शंकर शर्मा ने बच्चों के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर बीडीओ शिवशंकर शर्मा, दिव्यांशी बीपीएम, योगेश शर्मा एआरपी, कुसुम सीडीपीओ, प्रतीक्षा मुख्य सेविका, रेखा पटेल मुख्य सेविका सहित ब्लॉक की कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रही।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता





