मुरैना/मप्र: मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि लायंस क्लब मुरैना मयूरवन के सहयोग से तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर उन दिव्यांगजनों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है, जो दिव्यांगता के कारण चलने-फिरने में असमर्थ थे। उन्होंने यह विचार पंचायती धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, प्रांतपाल श्री सुधीर बाजपेयी, समाजसेवी श्री कमलेश कुशवाह, डॉ. योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव सहित लायंस क्लब के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने बताया कि लायंस क्लब के सहयोग से 26, 27 एवं 28 दिसंबर को यह विशाल निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर के प्रथम दिन मुरैना शहर, द्वितीय दिन अंबाह, पोरसा, गोरमी, मेहगांव एवं भिंड तथा तृतीय दिन बानमौर, जौरा, कैलारस, पहाड़गढ़, सबलगढ़, वीरपुर एवं श्योपुर जिले के दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा पूर्व में भी समाजहित में कई उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं, जिनसे लोगों का जीवन बदला है। वर्ष 2013 में आयोजित परिचय सम्मेलन इसका उदाहरण है। वर्तमान शिविर के माध्यम से लगभग एक हजार लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिसमें 355 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, छड़ी सहित ऐसे कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो उनके जीवन में नई ऊर्जा और आत्मनिर्भरता का संचार करते हैं। शिविर स्थल पर ही तीन घंटे के भीतर माप लेकर कृत्रिम हाथ या पैर तैयार कर दिव्यांगजन को चलने योग्य बनाया जा रहा है।
श्री तोमर ने समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे ऐसे दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें शिविर तक लाएँ, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी को बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए।
सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने लायंस क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक संपर्क कर अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को शिविर से लाभान्वित किया जाए।
कार्यक्रम को प्रांतपाल श्री सुधीर बाजपेयी एवं डॉ. योगेशपाल गुप्ता ने भी संबोधित किया और इस सेवा कार्य को समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बताया।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान





