फतेहाबाद/आगरा: बाह रोड स्थित चौहान ढाबे पर मंगलवार की मध्यरात्रि खाने के पैसों को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट और बवाल में बदल गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और दो कारें भी बरामद कर ली हैं।
देर रात तीन युवक चौहान ढाबे पर खाना खाने पहुंचे। खाना खत्म करने के बाद जब होटल कर्मियों ने 145 रुपये की मांग की तो युवक गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग निकले, लेकिन कुछ समय बाद करीब 14 से 15 लोग वाहनों में सवार होकर दोबारा ढाबे पर पहुंचे और संचालक सहित कर्मचारियों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से अफरातफरी मच गई और मौके पर मारपीट और तोड़फोड़ की गई।
पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें संध्या हॉस्पिटल के संचालक रामदास पुत्र नाहर सिंह निवासी शिवाजी नगर कॉलोनी फतेहाबाद, दयाराम पुत्र रामदास निवासी कबीरपुरा थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद और नीरज पुत्र रामवीर निवासी नई तूर थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद शामिल हैं। होटल संचालक भूपेंद्र सिंह चौहान ने तीन नामजद और 11 से 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि संध्या हॉस्पिटल संचालक रामदास के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज हैं। बीते 18 अगस्त को उन पर जाम लगाने, बलवा और सरकारी कार्य में बाधा डालने का अभियोग दर्ज हुआ था। अब ताजा मारपीट के मामले में भी उनका नाम सामने आया है।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता