रिपोर्ट 🔹नेहा श्रीवास ( मंडल ब्यूरो चीफ, झांसी)
झांसी/यूपी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक महिला की निर्मम हत्या कर उसके शव को सात टुकड़ों में काटकर कुएं में फेंकने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दीपक अहिरवार (उर्फ प्रदीप) पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गुरुवार देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं। इससे पहले पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल और उसके भतीजे संदीप पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
क्या था पूरा मामला?
यह दिल दहला देने वाली घटना 13 अगस्त 2025 को सामने आई थी, जब झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किशोरपुरा में विनोद पटेल के खेत के कुएं से बोरियों में बंद महिला के शव के सात टुकड़े बरामद हुए थे। शव का सिर और पैर गायब थे, जिससे पहचान में काफी मुश्किल हुई। पुलिस की 18 टीमों ने जांच की और आखिरकार मृतका की शिनाख्त मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की 35 वर्षीय रचना यादव के रूप में की गई। रचना यादव विधवा थी और पूर्व प्रधान संजय पटेल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
Also Read- सनसनीखेज खबर: झाँसी पुलिस ने किया सात टुकड़ों में मिली महिला की लाश का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में पता चला कि रचना यादव संजय पटेल पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर संजय ने अपने भतीजे संदीप और दोस्त दीपक अहिरवार के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को सात टुकड़ों में काटा और अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाने की कोशिश की। धड़ के दो हिस्से और एक हाथ को बोरियों में भरकर कुएं में फेंका गया, जबकि बाकी हिस्सों को तीन कुओं और चार तालाबों में डालने की योजना थी। संजय ने दीपक को इस काम के लिए 15 हजार रुपये दिए थे।
पुलिस की कार्रवाई और मुठभेड़
झांसी के एसपी डॉक्टर अरविंद कुमार भाटी ने बताया कि टोड़ी फतेहपुर पुलिस और स्वॉट टीम फरार आरोपी दीपक की तलाश में जुटी थी। गुरुवार रात को सूचना मिली कि दीपक बाइक से भागने की फिराक में है। पुलिस ने दुगारा के पास घेराबंदी की और मुठभेड़ में दीपक को पैर में गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। साथ ही हत्या में इस्तेमाल फरसा भी मिला। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रचना यादव की पृष्ठभूमि
रचना यादव की पहली शादी में अनबन के बाद तलाक हो गया था। दूसरी शादी में पति की मौत हो गई, जिसके बाद वह संजय पटेल के संपर्क में आई। संजय उसके जेठ से चल रहे मुकदमे में मदद कर रहा था, इसी दौरान दोनों के बीच संबंध बने। लेकिन शादी के दबाव ने इस रिश्ते को खूनी अंजाम दिया।
यह मामला झांसी में ब्लाइंड मर्डर के रूप में शुरू हुआ था, लेकिन पुलिस की मेहनत से सात दिनों में खुलासा हो गया। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है ताकि कोई और आरोपी न बचे।
________________