फतेहाबाद/आगरा: कस्बा फतेहाबाद में विगत शुक्रवार रात एक युवक से मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे तीन बदमाशों में से दो को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया।
विगत शुक्रवार की रात करीब 8 बजे शानू खान पुत्र रशीद खान निवासी गांव भोजपुर, कस्बा फतेहाबाद बाजार से घर जा रहे थे। अम्बेडकर चौक से शमशाबाद रोड पर चइया हलवाई के पास बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया।शोर मचने पर आस-पास के लोगों ने पीछा कर दो बदमाशों कृष्णा ठाकुर पुत्र मोहरपाल और मोहित ठाकुर पुत्र महेश सिंह निवासी नगला काले थाना नगला सिंधी फिरोजाबाद को पकड़ लिया, जबकि एक अज्ञात आरोपी मौके से भाग निकला।
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना फतेहाबाद में मुकदमा पंजीकृत किया। घटना के संबंध में मु0अ0सं0 318/25, धारा 304(2)/317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।इंस्पेक्टर अपराध राजवीर सिंह ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता