आगरा: ठंड के मौसम में आगरा जिले में चोर गिरोह फिर सक्रिय हो गए हैं। बीते 24 घंटों में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने बड़ी वारदातों को अंजाम दिया, जिससे पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। एक मामले में परचून व्यापारी के घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए, तो दूसरे में डीजे साउंड दुकान से छत काटकर डेढ़ लाख से ज्यादा का सामान ले उड़े।
पहली वारदात:
पिनाहट थाना क्षेत्र में घरेलू चोरी थाना पिनाहट के आगरा रोड बिजली घर के पास एक मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने परचून व्यापारी के घर का मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसा। घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुराकर फरार हो गए। सुबह जब व्यापारी को चोरी का पता चला तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। चोरी की रकम लाखों में बताई जा रही है।
दूसरी वारदात:
फतेहाबाद थाना क्षेत्र में दुकान पर धावा थाना फतेहाबाद के फिरोजाबाद मार्ग पर पूठपुरा में मनोज कुमार की डीजे साउंड दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकान की छत काटकर अंदर प्रवेश किया और तीन जनरेटरों के ऑल्टरनेटर (डायनामा), दो साउंड मशीनें समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया। सुबह दुकानदार पहुंचा तो छत कटी देख होश उड़ गए। पुलिस को सूचना दी गई और टीम ने जांच शुरू की। चोरी का अनुमानित आंकड़ा डेढ़ लाख रुपये से अधिक है।

