आगरा: ठंड के मौसम में आगरा जिले में चोर गिरोह फिर सक्रिय हो गए हैं। बीते 24 घंटों में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने बड़ी वारदातों को अंजाम दिया, जिससे पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। एक मामले में परचून व्यापारी के घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए, तो दूसरे में डीजे साउंड दुकान से छत काटकर डेढ़ लाख से ज्यादा का सामान ले उड़े।

पहली वारदात:

पिनाहट थाना क्षेत्र में घरेलू चोरी थाना पिनाहट के आगरा रोड बिजली घर के पास एक मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने परचून व्यापारी के घर का मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसा। घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुराकर फरार हो गए। सुबह जब व्यापारी को चोरी का पता चला तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। चोरी की रकम लाखों में बताई जा रही है।

दूसरी वारदात:

फतेहाबाद थाना क्षेत्र में दुकान पर धावा थाना फतेहाबाद के फिरोजाबाद मार्ग पर पूठपुरा में मनोज कुमार की डीजे साउंड दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकान की छत काटकर अंदर प्रवेश किया और तीन जनरेटरों के ऑल्टरनेटर (डायनामा), दो साउंड मशीनें समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया। सुबह दुकानदार पहुंचा तो छत कटी देख होश उड़ गए। पुलिस को सूचना दी गई और टीम ने जांच शुरू की। चोरी का अनुमानित आंकड़ा डेढ़ लाख रुपये से अधिक है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version