फतेहाबाद/आगरा। निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदासीपुरा में बीती रात एक सूने घर में लाखों रुपये की चोरी हो गई। अज्ञात चोर बुधवार रात उमेश चंद शर्मा के घर से आभूषण और नकदी चुरा कर चंपत हो गए।

गृह स्वामी उमेश चंद शर्मा के बेटे अनुज ने बताया कि वह अपने पिता के साथ खेत पर बिजली की रखवाली करने गए थे। उनकी मां, भाभी और भाई सड़क पर स्थित दूसरे मकान में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे पड़ोसियों ने फोन कर घर में कुछ हलचल होने की सूचना दी।
अनुज के मौके पर पहुंचने से पहले ही चोर लाखों का सामान लेकर फरार हो चुके थे।

चोरों ने घर के ताले गैस कटर से तोड़े थे, जिसकी आवाज पड़ोसियों ने सुनी थी। चोरी हुए सामान में दो सोने के कॉलर, पांच अंगूठियां, एक जंजीर, सोने की चूड़ियां, चांदी की पायल और अन्य कीमती वस्तुएं शामिल हैं। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। निवोहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version