फतेहाबाद/आगरा। निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदासीपुरा में बीती रात एक सूने घर में लाखों रुपये की चोरी हो गई। अज्ञात चोर बुधवार रात उमेश चंद शर्मा के घर से आभूषण और नकदी चुरा कर चंपत हो गए।
गृह स्वामी उमेश चंद शर्मा के बेटे अनुज ने बताया कि वह अपने पिता के साथ खेत पर बिजली की रखवाली करने गए थे। उनकी मां, भाभी और भाई सड़क पर स्थित दूसरे मकान में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे पड़ोसियों ने फोन कर घर में कुछ हलचल होने की सूचना दी।
अनुज के मौके पर पहुंचने से पहले ही चोर लाखों का सामान लेकर फरार हो चुके थे।
चोरों ने घर के ताले गैस कटर से तोड़े थे, जिसकी आवाज पड़ोसियों ने सुनी थी। चोरी हुए सामान में दो सोने के कॉलर, पांच अंगूठियां, एक जंजीर, सोने की चूड़ियां, चांदी की पायल और अन्य कीमती वस्तुएं शामिल हैं। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। निवोहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

