पुलिस ने दर्ज किया मामला, जाँच कार्यवाही जारी
अलीगंज/एटा। थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम अगौनापुर निवासी डालचंद्र पुत्र नारायण सिंह के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी और कीमती जेवरात चोरी कर लिए। इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाना अलीगंज में प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कराया गया है।
पीड़ित डालचंद्र ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी के गांव पहरापुर में रह रहे थे। इसी दौरान 12 दिसंबर की रात्रि अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया। जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वह घर पहुंचे। घर के अंदर पहुंचने पर देखा कि कमरे में रखा बक्सा खुला पड़ा था और उसका ताला टूटा हुआ था। बक्से में रखा सामान गायब था। चोर बक्से से सोने के टॉप्स, सोने का फूला, चांदी की पाजेब सहित करीब 20 हजार रूपये नगद चोरी कर ले गए।

घर में चोरी की इस घटना से पीड़ित परिवार में भय और आक्रोश का माहौल है। आसपास के ग्रामीणों ने भी क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरी की घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट -सुनील गुप्ता