सीओ और वन स्टॉप सेंटर मैनेजर ने प्रेम प्रसंग से जुड़े मामलों पर किया संवाद

अलीगंज/एटा। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत सोमवार को अलीगंज क्षेत्र के आरडी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा, अधिकारों और आपातकालीन सहायता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां देना रहा। कार्यक्रम में अलीगंज क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग एवं वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर जागृति विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को पुलिस/इमरजेंसी सेवा 112, महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या, उत्पीड़न, हिंसा या साइबर अपराध की स्थिति में इन हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

सीओ नीतीश गर्ग ने कहा सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हेल्पलाइन नंबर महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। किसी भी प्रकार की परेशानी में डरने की जरूरत नहीं है, तुरंत पुलिस या संबंधित हेल्पलाइन पर सूचना दें, प्रशासन आपकी सहायता के लिए तत्पर है।

उन्होंने छात्राओं से आत्मविश्वास के साथ अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। वहीं वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर जागृति ने बताया वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को एक ही स्थान पर कानूनी, चिकित्सीय, परामर्श और पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाती है। छात्राओं को चाहिए कि वे किसी भी दबाव या उत्पीड़न की स्थिति में चुप न रहें और मदद के लिए आगे आएं।

कार्यक्रम के दौरान प्रेम प्रसंग से जुड़े मामलों में होने वाली समस्याओं और उनके दुष्परिणामों पर भी चर्चा की गई। छात्र-छात्राओं को समझाया गया कि भावनाओं में आकर कोई भी ऐसा कदम न उठाएं, जिससे भविष्य प्रभावित हो। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेगर, कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार, प्रधानाचार्य सुधा यादव,   सुशील कुमार यादव, शिक्षक रजनीश, सुभाष गजेंद्र सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट -सुनील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version