कोऑपरेटिव सोसाइटी कैल्ठा व निजी दुकानों पर जांच, सभी व्यवस्थाएं पाई गईं दुरुस्त

अलीगंज/एटा। किसानों को समय पर और निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने कोऑपरेटिव सोसाइटी कैल्ठा एवं क्षेत्र की विभिन्न निजी खाद की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद की उपलब्धता, वितरण व्यवस्था, मूल्य सूची तथा स्टॉक रजिस्टर की गहनता से जांच की गई।

उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों और दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि काश्तकारों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही खाद का वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर ओवर रेटिंग या कालाबाजारी की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोऑपरेटिव सोसाइटी कैल्ठा में निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से ओवर रेटिंग की संभावना को देखते हुए रिकॉर्ड, बिल बुक और स्टॉक की जांच की गई। जांच में सभी अभिलेख सही पाए गए तथा खाद वितरण निर्धारित नियमों के अनुरूप होता हुआ मिला।

एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद किसानों से भी जानकारी ली गई, जिन्होंने किसी प्रकार की अनियमितता या अतिरिक्त मूल्य वसूली की शिकायत नहीं की। निजी खाद दुकानों पर भी मूल्य सूची का प्रदर्शन, खाद की गुणवत्ता और उपलब्धता की जांच की गई। सभी दुकानों पर निर्धारित मूल्य सूची प्रदर्शित पाई गई और खाद का वितरण नियमानुसार होता मिला और कहा किसानों के हितों की रक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में भी इस तरह के आकस्मिक निरीक्षण जारी रहेंगे, ताकि काश्तकारों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version