🔹 कालाबाजारी रोकने के सख्त निर्देश, हर किसान को मिलेगा पर्याप्त खाद
📍 रिपोर्ट: मुहम्मद इसरार खान
मुरैना/मप्र। खरीफ फसलों के लिए खाद की मांग को लेकर किसानों के बीच बनी चिंताओं को दूर करते हुए कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि जिले में खाद का पर्याप्त भंडारण है और किसान संबंधित वितरण केन्द्रों से आसानी से खाद उठा सकते हैं।
कलेक्टर ने मंगलवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी किसान को खाद प्राप्त करने में परेशानी न हो। इस अवसर पर प्रभारी उप संचालक कृषि श्री अनंत सडै़या समेत विभागीय अमला मौजूद रहा।
जिले में उपलब्ध खाद का भंडार
• 2,929 मैट्रिक टन यूरिया
• 1,519 मैट्रिक टन डीएपी
• 10,132 मैट्रिक टन एनपीकेएस
• 2,573 मैट्रिक टन एसएसपी
कलेक्टर श्री अस्थाना ने कहा
“किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाएगी। खाद वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अधिकारी सतर्क रहें।”
कालाबाजारी पर कलेक्टर का सख्त रुख
कलेक्टर ने कृषि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि खाद की कालाबाजारी और जमाखोरी पर कड़ी नजर रखी जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि खाद वितरण से जुड़ी प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे समीक्षा बैठक आयोजित की जाए, जिससे किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके।
किसानों के लिए जरूरी संदेश
• खाद की पूरी व्यवस्था है, अफवाहों पर ध्यान न दें।
• किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत कृषि विभाग से संपर्क करें।
• निर्धारित वितरण केन्द्रों से ही खाद प्राप्त करें।
___________________