फतेहपुर सीकरी/आगरा: कस्बा एवं देहात में दीपावली पर्व की धूम मची है रविवार को छोटी दीपावली पर बाजार में खासी रौनक दिखी , कस्बा के बाजार महिला पुरुषों ने रंग बिरंगी झालर ,सजावट का सामान,पूजन के लिए गणेश लक्ष्मी , कैलेंडर, मोमबत्ती, मालाएं आदि की खरीददारी की गई । रंग बिरंगी झालरों से घरों को सजाया गया है।

दिवाली पर पर शांति व्यवस्था हेतु बाजार में थाना प्रभारी आनंद बीर ने बाजार का भ्रमण किया उनके साथ कस्बा चौकी इंचार्ज विवेक बालियान, एस आई गौरव राठी ,कॉस्टेबल गौरव राणा समस्त पुलिस टीम मौजूद रहे । दीपावली के चलते बाजार में भारी भीड़ उमड़ रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी आनंद बीर ने लोगों से त्योहार को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर
Exit mobile version