फतेहपुर सीकरी/आगरा: कस्बा एवं देहात में दीपावली पर्व की धूम मची है रविवार को छोटी दीपावली पर बाजार में खासी रौनक दिखी , कस्बा के बाजार महिला पुरुषों ने रंग बिरंगी झालर ,सजावट का सामान,पूजन के लिए गणेश लक्ष्मी , कैलेंडर, मोमबत्ती, मालाएं आदि की खरीददारी की गई । रंग बिरंगी झालरों से घरों को सजाया गया है।

दिवाली पर पर शांति व्यवस्था हेतु बाजार में थाना प्रभारी आनंद बीर ने बाजार का भ्रमण किया उनके साथ कस्बा चौकी इंचार्ज विवेक बालियान, एस आई गौरव राठी ,कॉस्टेबल गौरव राणा समस्त पुलिस टीम मौजूद रहे । दीपावली के चलते बाजार में भारी भीड़ उमड़ रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी आनंद बीर ने लोगों से त्योहार को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version