फतेहाबाद/आगरा: रविवार दोपहर लगभग ढाई बजे फतेहाबाद-बाह मार्ग पर नयापुरा खंडेर के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, राघव तोमर पुत्र महादेव सिंह तथा बुद्ध सिंह पुत्र श्यामवीर सिंह, दोनों निवासी खुडों थाना महुआ जनपद मुरैना (मध्य प्रदेश), आगरा से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान नयापुरा निवासी कमलेश पुत्र मानसिंह ने गलत दिशा से अपनी बाइक लाकर राघव की बाइक में सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता