फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलारा में भंडारे में शामिल होने आए राजस्थान के चैंकोरा गांव निवासी एक युवक गंभीर नदी के तेज बहाव में बह गया। युवक ने पेड़ की डाली पकड़कर बामुश्किल अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर ग्रामीण और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित निकाला।
भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के चैंकोरा गांव निवासी अशोक (35), जो मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है, दुलारा गांव में आयोजित सत्संग में शामिल होने जा रहा था। वह खेतों के रास्ते से नदी पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगा। बहते समय अशोक ने एक पेड़ की डाली पकड़ ली, जिसके सहारे वह पानी में फंसकर खड़ा रहा। उसकी चीख सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने संयुक्त प्रयास से अशोक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, और अशोक को सुरक्षित बचा लिया गया। ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
___________________रिपोर्ट -दिलशाद समीर