• कस्बा के बाजारों में छाया सन्नाटा लोग घरों में कैद होने को हुए मजबूर
• जिला अधिकारी आगरा द्वारा 1 से लेकर 12 तक की स्कूलों की 8 जनवरी तक छुट्टी करने से बच्चों ने ली राहत की सांस
फतेहाबाद/आगरा। हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सितम बढ़ता ही जा रहा है हाड़ कंपा देने वाली ठंड और शीत लहर के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है आज मंगलवार को भी सारे दिन बादल छाए रहे और सूर्य देव ने दर्शन नहीं दिए सारे दिन शीत लहर के चलते लोगों को बेहाल देखा गया।
आज सुबह से ही कोहरा और आसमान में बादल डेरा डाले रहे धूप न निकलने से लोग ठंड से बचाने को घरों में रजाइयों में दुबके नजर आए या फिर आग जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते देखे गए लेकिन शीत लहर और गलन भरी सर्दी ने लोगों को कप-कपी छुड़ा दी यही नहीं सरकारी कार्यालय में लोगों की कम भीड़ देखी गई कार्यालय में कर्मचारी ठंड से बचने के लिए हीटर जलाकर तापते नजर आए हार्ड कपा देने वाली सर्दी के चलते कस्बे के बाजारों में भी सन्नाटा देखा गया
बढ़ते ठंड के प्रकोप से आम जनों का ही नहीं खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले पशु पंछियों का भी बेहाल नजर आए यही नहीं नगर पंचायत द्वारा कस्बा में एक दर्जन से अधिक स्थान पर अलाव जलवाए जा रहे हैं लेकिन नगर पंचायत द्वारा जलाए जा रहे अलाव भी लोगों को ठंड से राहत नहीं पहुंच पा रहे हैं।
वहीं जिलाधिकारी आगरा द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के स्कूलों की 8 जनवरी तक छुट्टी करने से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे और अभिभावकों ने राहत के साथ ली है वहीं शाम होते ही लोग घरों में कैद हो गए और बाजारों में सन्नाटा छा गया व्यापारी भी जल्दी दुकान बंद कर घरों को चले गए
संवाददाता – सुशील गुप्ता





