आगरा: खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम के चौथे दिन मंडी समिति ग्राउंड पर खेले गए मुकाबलों ने क्रिकेट प्रेमियों को भरपूर रोमांच प्रदान किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए दोनों मुकाबलों में सैंया ग्राम पंचायत और सरेंडा न्याय पंचायत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। पूरे दिन मैदान पर दर्शकों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों का जोश देखने लायक रहा।
दिन का पहला मुकाबला सितोली न्याय पंचायत और सैंया ग्राम पंचायत के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर सैंया ग्राम पंचायत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 15-15 ओवरों के इस मुकाबले में सैंया ग्राम पंचायत ने संतुलित बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सितोली न्याय पंचायत की टीम ने भरपूर प्रयास किया, लेकिन निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। इस प्रकार सैंया ग्राम पंचायत ने 18 रनों से प्रभावशाली जीत दर्ज की। शानदार बल्लेबाजी के लिए सितोली न्याय पंचायत के अभय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्हें वरिष्ठ पत्रकार महेश गर्ग द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
दिन का दूसरा मुकाबला सरेंडा न्याय पंचायत और सैंया न्याय पंचायत के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर सैंया न्याय पंचायत ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन सरेंडा न्याय पंचायत की अनुशासित गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 97 रन पर सिमट गई। 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरेंडा न्याय पंचायत की टीम ने कड़े मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सरेंडा न्याय पंचायत के ओमवीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैचों के समापन के बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कमलेन्द्र प्रधान, मुनेन्द्र, सत्यवीर, अवधेश सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।





