फतेहाबाद/आगरा: कस्बा के मुख्य बाजार की सड़क हो या कस्बा के मुख्य चौराहे या फिर हाईवे की सड़क दिन हो या रात आवारा पशुओं के सड़कों पर विचरण करने से रागीरों का निकलना मुश्किल हो जाता जरा सी असावधानी दुर्घटना का कारण बन जाती है यही नहीं सड़कों के बीचो-बीच आवारा पशुओं के लड़ने से लोगों को जान का खतरा बना रहता है इनकी चपेट में आने से लोग या तो अपनी जान गवा बैठते हैं या गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।
रात्रि के समय तो और हालात खराब हो जाते हैं रात्रि के समय सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं के चलते आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं इन सड़क दुर्घटनाओं के शिकार अधिकतर दुपहिया वाहन चालक ही होते हैं शनिवार की रात्रि को फतेहाबाद बाह मार्ग पर रात्रि के समय दो बाइक एक साड टकराने से जहां साड की मौत हो गई। वही चार बाइक सवार घायल हो गए जिसमें से एक की गंभीर हालत होने पर इलाज के लिए आगरा भेजा गया था यह चारों पिनाहट के रहने वाले थे।
रविवार दोपहर कस्बा के मुख्य बाजार में सड़क के बीचो-बीच दो आवारा पशु आपस में लड़ने से रहागिरों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गय अगर देखा जाए तो नगर पंचायत द्वारा समय-समय पर कस्बा की सड़कों और चौराहे पर घूमते आवारा पशुओं को पकड़वाने का अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला में भिजवाने का काम करती आ रही है लेकिन सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं के आतंक से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है।
वहीं क्षेत्र की जनता का कहना है कि जब तक प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर लगातार इन्हें पकड़वाने का अभियान नहीं चलाएगा जब तक इन आवारा पशुओं के आतंक से क्षेत्र की जनता को छुटकारा नहीं मिलेगा क्षेत्र की जनता ने शासन प्रशासन से मांग की है कि सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर गौशाला में भिजवाया जाए।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता