फतेहाबाद (आगरा)। श्री महावीर जी पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद आगरा में इन दिनों वॉलीबॉल का महाकुंभ सजा हुआ है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के तत्वावधान में आयोजित क्लस्टर-19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) में देशभर की छात्राओं ने अपने खेल कौशल और ऊर्जा का शानदार प्रदर्शन किया है।

प्रतिभाओं का महा संगम, 50 से अधिक टीमों की भागीदारी

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से 50 से अधिक सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों की छात्रा टीमें भाग ले रही हैं। इस स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन महावीर जी पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद में किया गया है, जो क्षेत्र में शिक्षा और खेल को एक नया आयाम देने की दिशा में अग्रसर है।

प्रतियोगिता का दूसरा दिन बेहद उत्साहजनक और संघर्षपूर्ण मुकाबलों से भरा रहा, जहां विभिन्न आयु वर्गों (अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19) में खिलाड़ियों ने पूरे दमखम के साथ भाग लिया।

दिनभर के प्रमुख मुकाबले और परिणाम:

अंडर-19 बालिका वर्ग

➤ मयूर स्कूल, नोएडा और केसीएम स्कूल, मुरादाबाद के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। केसीएम मुरादाबाद ने बेहतरीन रणनीति और टीम वर्क के दम पर मुकाबला अपने नाम किया।

➤ एक अन्य रोमांचक मैच में वनस्थली स्कूल, गाजियाबाद ने मॉडर्न स्कूल, नोएडा को कड़ी टक्कर देते हुए कांटे के मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की।

अंडर-17 बालिका वर्ग

➤ आर्मी पब्लिक स्कूल, बरेली ने बलूनी पब्लिक स्कूल, आगरा को सीधे सेटों में हराया। खिलाड़ियों की फिटनेस और टैक्निकल स्किल्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

➤ दूसरे मुकाबले में सरस्वती स्कूल, उत्तराखंड की बेटियों ने जीएमएस स्कूल, हापुड़ को परास्त करते हुए अपने इरादे स्पष्ट कर दिए कि उनका लक्ष्य अब फाइनल है।

अंडर-14 बालिका वर्ग

इस वर्ग में कई मुकाबले खेले गए जिनमें नवोदित खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। ये वही खिलाड़ी हैं जो आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं।


गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का मान

इस भव्य आयोजन में कई प्रशासनिक और तकनीकी पदाधिकारियों की उपस्थिति ने आयोजन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

• सीबीएसई ऑब्जर्वर – श्री दिलीप पांडे
• टेक्निकल डेलीगेट – श्री आशीष गौहर
• विद्यालय के चेयरमैन
• विद्यालय के प्रबंध निदेशक
• प्रधानाचार्या – डॉ. ज्योत्सना आडवाणी
• आयोजन सचिव – डॉ. आदिल बेग
• संयुक्त सचिव – सादिक अली
• मीडिया प्रभारी – राहुल शर्मा, भावेश यादव, अमन शेखर, गौरव यादव

एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ, जिन्होंने प्रतियोगिता के प्रबंधन और संचालन में अहम भूमिका निभाई।


खिलाड़ियों में दिखा जोश, दर्शकों में उत्साह

पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। स्कूल प्रांगण वॉलीबॉल के उत्साह, टीम स्पिरिट और छात्राओं की जीत की ललक से गूंजता रहा। अभिभावकों और शिक्षकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन की सराहना की।

अब निगाहें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों पर

प्रतियोगिता के आगे के दौर अब और भी रोमांचक होने जा रहे हैं। सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबलों में खेल की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा अपने चरम पर होगी। खिलाड़ियों की तैयारियां तेज़ हो चुकी हैं और हर टीम विजेता बनने के इरादे से मैदान में उतरने को तैयार है।

____________

Exit mobile version