आगरा।आगरा के राज रॉयल गार्डेन रिजार्डस में आयोजित कार्यक्रम भगवान चित्रगुप्त के पूजन से प्रारम्भ हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि वाहिनी प्रमुख पंकज भईया कायस्थ रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता बाहुबली सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने किया ।
आगरा जनपद के युवा प्रकोष्ठों (यूथ ब्रिगेड , व्यापार और महिला प्रकोष्ठ) की प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव , उपसचिव कमलेश श्रीवास्तव , महासचिव राजनीतिक प्रकोष्ठ बी के श्रीवास्तव सहित राजकुमार सिन्हा प्रदेश सचिव सांस्कृतिक द्वारा दिलाया गया ।
समारोह में कई दर्जन सामाजिक , राजनीतिक और संगठन नेतृत्वकर्ता को मुख्य अतिथि वाहिनी प्रमुख पंकज भईया द्वारा सम्मनित किया गया ।
अपने सम्बोधन में वाहिनी प्रमुख पंकज भईया नयन भगवान चित्रगुप्त की महत्ता का वर्णन करते हुए कहा , भगवान चित्रगुप्त समस्त जीवों के भगवान है , सभी जातियों के लिए पूजनीय हैं , इस धरा के प्रथान न्यायाधीश भगवान चित्रगुप्त ही सबके कर्मों के आधार पर कर्मफल प्रदान करते हैं ।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ नयन कहा हम तन , मन और धन से कायस्थ वाहिनी के साथ हैं आज हमारे समाज को कायस्थ वाहिनी की आवश्यकता है । हर घर से एक सदस्य कायस्थ वाहिनी में हो हम इस पर युद्ध स्तर पर कायस्थ वाहिनी के साथ हैं ।
समारोह में मुख्य रूप से यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव सौरभ कुलश्रेष्ठ , इटावा अध्यक्ष सागर भटनागर , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार असोसिएशन एस एन श्रीवास्तव , कुलदीप सक्सेना , जिला अध्यक्ष आगरा शुभम कुलश्रेष्ठ , श्रवण श्रीवास्तव , सुभाष श्रीवास्तव, वकील अजय चन्द्रा , डॉ रतनेश श्रीवास्तव ,अखिलेंद्र श्रीवास्तव , ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर ऐतिहासिक बना दिया ।
कई सैकड़े में उपस्थित आगरा और आगरा जनपद के अगल बगल के जनपद से उपस्थित लोगों ने सराहना की और अन्त में विरादरी भोज समारोह सम्पन्न हुआ ।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version