🔹 गाड़ियां रुकीं और सड़क पर चला ‘बीन-बीन’ का खेल
हापुड़। कल्पना कीजिए एक सामान्य सड़क, जहां अचानक चांदी की चमकदार बौछार हो जाए – और फिर? अराजकता का तूफान! हापुड़ के व्यस्त हाईवे पर आज दोपहर ठीक यही नजारा देखने को मिला, जब एक वाहन से सैकड़ों किलो चांदी सड़क पर बिखर गई। राहगीरों की आंखें चमक उठीं, दिलों में लालच का ज्वार उफान मार उठा, और देखते ही देखते सड़क बन गई लूट का मैदान। गाड़ियां बीच चौराहे पर जाम हो गईं, लोग घुटनों पर गिरकर चांदी के टुकड़े बीनने लगे – मानो कोई खजाना मिल गया हो!
घटना हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के हाईवे पर दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, एक ट्रक या वाहन से चांदी के गट्ठर गिर गए, जो शायद ज्वेलर्स या व्यापारियों के लिए ले जाए जा रहे थे। चमकदार सिक्के, तारें और टुकड़े सड़क पर फैलते ही हाईवे पर भगदड़ मच गई। वाहन चालक रुक-रुक कर उतर आए, पैदल यात्री भागे, और महिलाएं-बच्चे भी पीछे नहीं रहे। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है – एक महिला सूटकेस में चांदी ठूंस रही है, तो कोई आदमी सड़क पर लेटकर बीन रहा। ट्रैफिक जाम इतना गंभीर हो गया कि हाईवे पर 500 मीटर लंबी कतार लग गई, और पुलिस को पहुंचने में ही आधा घंटा लग गया!
“लूट सको तो लूट लो!” – सोशल मीडिया पर यही कैप्शन वायरल हो रहा है। घटना का 10 सेकंड का वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है, जिसमें लोग हाईवे पर नाचते-कूदते चांदी इकट्ठा करते नजर आ रहे हैं। एक चश्मदीद ने बताया, “मैं अपनी बाइक पर था, अचानक चमक दिखी। सोचा कोई एक्सीडेंट है, लेकिन चांदी देखकर खुद ही उतर गया। सबके हाथ भरे, लेकिन डर भी लगा – कहीं पुलिस न आ जाए!”
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले, लेकिन तब तक सैकड़ों किलो चांदी ‘गायब’ हो चुकी थी। एसपी हापुड़ ने कहा, “जांच जारी है। वाहन मालिक की शिकायत पर कार्रवाई होगी, और लूटे गए माल की बरामदगी के लिए टीमें लगाई गई हैं।”
यह घटना न सिर्फ हापुड़ की सड़कों पर सनसनी फैला रही है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्या यह लापरवाही का नतीजा है या किस्मत का खेल?
एक बात तो पक्की – चांदी की यह ‘बरसात’ लोगों को लंबे समय तक याद रहेगी। सोशल मीडिया पर #चांदीOnHighway और #HapurLoot ट्रेंड कर रहा है। क्या आपके पास इस घटना का कोई वीडियो या फोटो है? हमें बताएं!





