फतेहाबाद/आगरा: डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडोल में शुक्रवार को हुई एक महिला की हत्या के मामले में हत्या आरोपी नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान नौकर ने बताया की काम के नाम पर मालिक उसे सिर्फ खाना देते थे, जिसके चलते हुए नाराज था तथा उसने काम करना बंद कर दिया ।
नाराज होकर 10 15 दिन बाद अपने माता-पिता के साथ रहने के बाद 21 नवंबर को वह एक बार पशुओं के बारे में पहुंचा तो मृतक का द्वारा उसे डांट लगा दी गई जिससे नाराज होकर उसने फावड़े से हमला कर महिला की हत्या कर दी।
पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ग्राम कुंडोल में राजन देवी उम्र 60 वर्ष की उनके घरेलू नौकर ने उस समय हत्या कर दी जब वह उपले थाप रही थी। फावड़े से हुई हत्या के बाद पुलिस ने फावड़े को कब्जे में ले लिया तथा मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी छोटू पुत्र सत्तार को कुंडोल तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। निशानदेही पर उससे खून से सनी हुई शर्ट भी बरामद की गई।
आरोपी ने बताया कि आरोपी पिछले 5 वर्षों से राजन देवी पत्नी सीताराम के यहां पर घरेलू काम करता था । रात में बाड़े में ही सोता था। आरोपी नशा करने का आदी था। राजन देवी उसे तनख्वाह नहीं देती थी। केवल खाना दिया जाया करता था। जिससे नाराज होकर उसने काम करना बंद कर दिया तथा इसी कारण राजन देवी द्वारा उसे काम से भगा दिया। शुक्रवार सुबह छोटू बाड़े में नहाने के लिए चला गया।
जहां जब राजन देवी ने उसे देखा तो एक बार फिर से डांट लगा दी तथा उसे एक तमाचा मार दिया। जिससे आरोपी गुस्से में आ गया था आवेश में आकर उसने राजन देवी के सिर में फावड़े से बाहर कर उनकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष डौकी योगेश कुमार, वरिष्ठ उपरीक्षक देवेंद्र सिंह समेत अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

